हरिद्वार। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण तेज होता जा रहा है। मंगलवार को हरिद्वार के एक आश्रम में 32 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। एक ही जगह पर एक साथ इतने मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग के साथ जिला प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। क्योंकि एक अप्रैल से धर्मनगरी हरिद्वार में कुंभ मेले की शुरुआत होने जा रही है।
उत्तराखंड में कोरोना के मामले बड़ी तेजी से फैल रहे हैं। हरिद्वार में एक साथ इतने मामले सामने आने के बाद कुंभ मेला प्रशासन की चिंता बढ़ रही है। क्योंकि आने वाले दिनों में कुंभ के शाही स्नानों में लाखों की संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचेंगे।
बता दें कि मंगलवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भी कोरोना को लेकर अधिकारियों के साथ वर्जुअल बैठक की है। उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं। सीएम ने बैठक में कोरोना वैक्सीनेशन और टेस्ट की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया है।