कोटद्वार । उत्तराखंड जल संस्थान कोटद्वार ने राज्य सेक्टर कार्यक्रम के अंतर्गत कोटद्वार विधानसभा के वार्ड न० 27 खूनीबड़ में 94 लाख की लागत से 1 नलकूप निर्माण एवं तत्संबंधी का लोकार्पण किया व साथ ही कोटद्वार के लिए 2 नलकूप 127.61 लाख और 127.47 लाख की लागत एस 3 बन रहे नलकूप का शिलन्यास किया । विधानसभा अध्यक्ष ने सभी क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए उत्तराखंड सरकार व विभागीय अधिकारियों का धन्यवाद व्यक्त किया , विधानसभा अध्यक्ष ने सभी अधिकारयों व कर्मचारियों को बधाई देते हुए क्षेत्र वासियों को बताया कि यह नलकूप मात्र 6 महीने में बनकर तैयार हुआ है और आने वाली गर्मी में यह वार्ड न०27 की जनता की पानी की समस्या को दूर करेगा ।
विधानसभा अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री के 10 साल की बात करते हुए बताया कि यह हम बहुत जल्द चुनावी माहौल में जाने वाले हैं और यह हम सब जानते हैं कि फिर से मोदी तीसरी बार चुनकर तेज सेवा में लगने वाले हैं, विधानसभा अध्यक्ष ने मोदी जी के 10 साल के कार्यकाल को स्वर्णिम काल बताया, उन्होंने बताया कि नारी शक्ति को अगर किसी ने पहचाना है तो वह इस देश के प्रधान सेवक मोदी ही है । उनके द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाएं के चलते ही आज भारत सशक्त हो रहा है और दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की और कार्यरत है । विधानसभा अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में उत्तराखंड की युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद व्यक्त किया कि उनके कार्य करने की शैली के दम पर ही मेरे अध्यक्ष रहते हमने विधानसभा में समान नागरिक संहिता विधेयक को पारित किया । इस अवसर पर अधिशासी अभियंता अभिषेक कुमार वर्मा, पार्षद कमल नेगी, माया कंडारी, सिमरन बिष्ट, सुनील बर्थवाल आदि लोग उपस्थित रहे ।