हरिद्वार झारखंड सांस्कृतिक परिषद , भेल हरिद्वार के तत्वाधान में 3 2024 को भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न *.डॉ राजेंद्र प्रसाद* जी की 140वीं जयंती सामुदायिक केंद्र सेक्टर 1 के प्रांगण में बड़े ही धूम धाम से मनाई गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाप्रबंधक प्रमुख सीएफएफपी श्री रंजन कुमार और विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्थापक सदस्य श्री सागर मंडल जी एवं परिषद के पूर्व अध्यक्ष तथा सचिव का सान्निध्य प्राप्त हुआ।
इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा लोकलुभावन सुंदर सांस्कृतिक नृत्य एवं गीतों की प्रस्तुति दी गई।
• बच्चों द्वारा खेल कूद प्रतियोगता
क्विज प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता आदि में प्रतिभाग करने तथा उसमें उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
• परिषद के बच्चों तथा सदस्यों को विशिष्ट उपलब्धि के लिए भी सम्मानित किया गया।
• लकी ड्रॉ जैसे मनोरंजक कार्यक्रम प्रमुख आकर्षण रहे।
• मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आशीर्वचन दिए गए तथा परिषद के लिए शुभकामनाएं दी गई।
• कार्यक्रम में 200 से अधिक परिवारों सहित कुल 650 लोग लगभग उपस्थित रहे जो अब तक की रिकार्ड उपस्थिति रही।
अपने वार्षिक कार्यक्रम के रूप में बिहार झारखंड सांस्कृतिक परिषद हर वर्ष देश रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद जी की जयंती मानता है इस अवसर पर जहां बिहार झारखंड सांस्कृतिक परिषद के सदस्य के रूप में भेल और आसपास के सभी बिहार एवं झारखंड के परिवार एक दूसरे से मिलते हैं वहीं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी संस्कृति अपने परंपराओं को संस्कार के रूप में अपने आने वाली पीढ़ियोंको विरासत के तौर पर सौंपने का प्रयास करते हैं । इस कार्यक्रम में सभी वरिष्ठ सदस्य जो भेल से रिटायर हो चुके हैं उन्हें सम्मानित किया जाता है उनका आशीर्वाद लिया जाता है वहीं भेल में कार्यरत सभी अधिकारी कर्मचारी हर धर्म संप्रदाय जाति समुदाय एक साथ आकर इस कार्यक्रम को धूमधाम से मनाते हैं। परिषद भेल परिक्षेत्र एवं आसपास कार्यरत सभी बिहार झारखंड वासियों को परिषद से जुड़ने एवं एक साथ मिलकर आगे बढ़ने के लिए आमंत्रित करती है।