BHEL एवं शिवालिकनगर को जोड़ने वाला बहुप्रत्यक्षित एवं महत्वपूर्ण CISF पुल आम जनता की सुविधा के लिए खोल दिया गया। रिकॉर्ड समय में बनकर तैयार हुआ यह पुल लाखों स्थानीय लोगों के लिए जाम से छुटकारा एवं भारी सुविधा लेकर आया है।
पुल को खोले जाने के समय स्थानीय लोगों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस पुल के प्रस्तावक एवं नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा के माध्यम से यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं शहरी विकास मंत्री माननीय मदन कौशिक जी को धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर राजीव शर्मा ने कार्यकर्ताओं एवं अनेक प्रतिनिधि मंडलों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में पुल की नितांत आवश्यकता को देखते हुए मैंने यह प्रस्ताव मेला अधिकारी एवं माननीय मुख्यमंत्री को दिया था यह प्रस्ताव न केवल मुख्यमंत्री ने स्वीकार किया बल्कि रिकॉर्ड समय में इस पुल का निर्माण कराकर शिवालिकनगर, भेल, सिडकुल एवं आसपास के अनेक क्षेत्रों के ऐसे लाखों लोगों को जो इस मार्ग का नियमित प्रयोग करते हैं उनको भारी सुविधा प्रदान की है।राजीव शर्मा ने कहा CISF पुल भेल मध्य मार्ग एवं शिवालिक नगर के मुख्य मार्ग का निर्माण, नेशनल हाईवे पर पड़ने वाले पुलों का बहुत तेजी से हुआ निर्माण इस बात की परिचायक है की यशस्वी ईमानदार मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी जनता की समस्याओं और जनता की सुविधाओं के लिए ना सिर्फ वे संवेदनशील है बल्कि तय समय अवधि के अंतर्गत सभी विकास के कार्यों को पूरा कराकर सभी जन समस्याओं के निवारण के लिए कटिबद्ध हैं।इस महत्वपूर्ण कार्य को माननीय मुख्यमंत्री से स्वीकृत एवं बहुत तेजी से कराए जाने के लिए राजीव शर्मा को सिडकुल मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण सारस्वत,शिवालिक नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुनील शर्मा डिंपी, ब्राह्मण जागृति संस्था के सचिव संजय शर्मा, विनीत तिवारी, शिवालिकनगर शिव मंदिर के शशि भूषण पांडे, सामाजिक संस्था आवाज जन कल्याण समिति के सचिव अमित भट्ट, भारतीय जनता पार्टी के मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी, उपाध्यक्ष हिमांशु अहलावत व त्रिभुवन नारायण, कोषाध्यक्ष सुनील कौशिक, सभासद पंकज चौहान ,हरिओम चौहान व रिना तोमर आदि अनेक लोगों ने धन्यवाद दिया।इस महत्वकांक्षी पुल को आम जनों की सुविधा के लिए खोले जाने के समय वरिष्ठ भाजपा नेता धर्मेंद्र विश्नोई, मंडल मंत्री सोनिया अरोड़ा, अरुण पंडित, अजय अरोड़ा, साहिब वालिया, आशीष रस्तोगी, अंशुल शर्मा, गौरव रौतेला, गौरव गुर्जर, नवीन भट्ट, गौरव रस्तोगी आदि मौजूद रहे। कैलाश भंडारीमंडल महामंत्री शिवालिकनगर भाजपा