कोटद्वार । स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में स्वच्छता अपनाने का सन्देश देने के लिए स्वछता रैली का आयोजन किया गया । महाविद्यालय के वाणिज्य संकाय के प्राध्यापक डॉ अनुराग शर्मा तथा राजनीति विज्ञान विभाग की प्राध्यापिका डॉ कविता अहलावत द्वारा स्वछता रैली की जानकारी प्रदान की गयी ।
महाविद्यालय के प्रचार्य प्रोफेसर विजय कुमार अग्रवाल ने सभी को जीवन में स्वच्छता अपनाने का सन्देश दिया । स्वछता रैली का आयोजन महाविद्यालय प्रांगण से किशनपुरी चौंक तक किया गया । राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवियों  तथा महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं ने स्वच्छ्ता रैली में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया तथा कण्वघाटी क्षेत्र के सभी निवासियों को  विभिन्न नारों के माध्यम से स्वच्छता अपनाने हेतु प्रोत्साहित किया । उनके नारों में स्वच्छ भारत, श्रेष्ठ भारत, गन्दगी हटाएंगे, स्वच्छता अपनायेंगे, गाँधी जी का है यह सपना, स्वच्छ देश हो भारत अपना तथा एक कदम स्वच्छता की और सभी के आकर्षण का केंद्र रहे ।
स्वच्छता रैली में प्रोफेसर विजय कुमार अग्रवाल, डॉ अरविन्द सिंह, डॉ अशोक कुमार मित्तल, डॉ दिवाकर बौद्ध, डॉ विनय देवलाल, डॉ अनुराग शर्मा, डॉ उषा सिंह, डॉ कविता अहलावत, डॉ अंजू थपलियाल, डॉ प्रीति वर्मा, भरत सिंह रावत, सुशील पटवाल, शैलेष घनसैला, बीएस नेगी, डॉ किशोर, कुसुम भंडारी, जयदीप नेगी, सुमन नेगी, सन्नी नेगी, पवन नेगी, आशुतोष रावत, संजय कंडारी, रोहन वेद, रविंद्र गुसाईं, जितेंद्र, अजय रावत, रानी तथा समस्त छात्र छात्रा उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *