आज फार्मा एवं लैब एक्सपो 2024 के तीसरे व् आखरी दिन 18 फरवरी २०२४ को श्री सुनील सिंघी अध्यक्ष नेशनल ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड ,भारत सरकार व् श्री अनिल गोयल अध्यक्ष प्रांतीय उद्योग व्यापर मंडल, उत्तराखंड द्वारा एक्सपो का समापन कार्यक्रम सम्पन हुआ

श्री सुनील सिंघी जी द्वारा उत्तराखंड में इस प्रकार के आयोजन के लिए बधाई दी व् देश भर से उद्योगों को उत्तराखंड में लाकर इतने स्वच्छ वातावरण में इस आयोजन से उत्तराखंड के उद्योगों को मिलने वाले लाभ पर चर्चा की व् व्यापार विस्तार पर बात हुई

श्री अनिल गोयल जी द्वार हर साल इस आयोजन के विस्तार पर बात करते हुए फार्मा उद्योगों साथ ही अन्य सभी उद्योगों को एक्सपोर्ट की तरफ भी बढ़ने को कहा

  1. डॉ हरेंद्र गर्ग जी द्वारा यह आयोजन हमारे प्रदेश के फार्मा एवं कॉस्मेटिक , आयुष उद्योगों को बढ़ावा मिले, साथ ही उन्हे राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की फार्मा टेक्नॉलजी ,मशीन इत्यादि की जानकारी उपलब्ध करवाने का एक अनूठा प्रयास है व् आगे भी हम इस प्रकार का आयोजन करते रहेंगे कहा
    एम्प्टेक इंडिया के निदेशक श्री चिराग सोलंकी द्वारा सभी १३० उद्योग जिन्होने प्रदर्शनी में प्रतिभाग किया है व् उनके प्रतिनिधियों को धन्यवाद कहा

वह आगे भी सिडकुल मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन उत्तराखंड के साथ मिलकर और बड़े आयोजन करने की बात कही आज के आयोजन में सिडकुल मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन से श्री आरती जैन श्री जगदीश लाल श्री हेम जोशी श्री अनिल शर्मा श्री आशीष जैन श्री प्रवीण शर्मा सम्मिलित हुए साथी 3 दिन के इस भाव आयोजन में लगभग 5000 औद्योगिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *