उत्तरकाशी : जिले में नगर निकाय चुनावों को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने निकाय चुनावों से जुड़े अधिकारियों की बैठक लेकर नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए समय से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं। जिला मुख्यालय पर आज रिटर्निंग अधिकारियों एवं सहायक रिटर्निग अधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया।
नागर स्थानीय निकायों के सामान्य निर्वाचन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के क्रम में जिले की नगर पालिका परिषद-बाड़ाहाट, चिन्यालीसौड़, बड़कोट एवं पुरोला तथा नगर पंचायत-नौगांव के अध्यक्ष एवं वार्ड सदस्यों का निर्वाचन होना है। इसी सिलसिले में जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जिला मुख्यालय पर नगर निकाय चुनावों के लिए नियुक्त निर्वाचन अधिकारियों, सहायक निर्वाचन अधिकारियों, नोडल व प्रभारी अधिकारियों सहित विभिन्न व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारियों की बैठक लेकर चुनावी की तैयारियों के संबंध में विचार-विमर्श किया।
बैठक में जिलाधिकारी ने चुनाव की सभी तैयारियों को तुरंत अंतिम रूप देने के निर्देश देते हुए कहा कि नामांकन से लेकर मतदान एवं मतगणना की सभी आवश्यक तैयारियों पहले से ही सुनिश्चित की जांय और निर्धारित प्रपत्रों व मतदान सामग्री की नियमानुसार समुचित व पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाय। जिलाधिकारी ने सभी पोलिंग बूथों का आज ही पुनः निरीक्षण कर वहां पर सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित कराने और निर्वाचन से जुड़े कार्यालयों व परिसरों में सीसीटीवी स्थापित करने के साथ ही सुरक्षा के समुचित इंतजाम करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों के अंतिम निर्धारण के लिए सभी केन्द्रों की स्थिति एवं सुरक्षा आवश्यकताओं की पुनः समीक्षा की जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव कार्यक्रम घोषित होते ही नगर निकाय क्षेत्रों में लागू आदर्श आचार संहिता का पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय। पुलिस व आबकारी विकास को संयुक्त टीम बनाकर मतदातओं को प्रभावित करने के लिए शराब, नकदी व अन्य प्रकार सामग्री की सामग्री के वितरण पर कारगर रोक लगाने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव से जुड़े सभी कार्मिक पूरी तरह से निष्पक्ष रहकर नियमानुसार कार्य करें। 
बैठक में पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल, मुख्य विकास अधिकारी एसएल सेमवाल, अपर जिलाधिकारी पीएल शाह, उपजिलाधिकारी डुंडा देवानंद शर्मा, उप जिलाधिकारी भटवाड़ी मुकेश चंद रमोला, उप जिलाधिकारी बड़कोट बृजेश कुमार तिवारी, उप जिलाधिकारी पुरोला गोपाल सिंह चौहान, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीएस रावत, अधीक्षण अभियंता लोनिवि हरीश पांगती सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों, तहसीलदारों, खंड विकास अधिकारियों एवं नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *