30 नवम्बर को होने वाला ग्रैंड फिनाले स्थगित, जल्द होगी नई तिथी की घोषणा-टाइगर
चलते आयोजन की तिथी को बदला जा रहा है। जुल्फुकार टाइगर ने बताया कि ग्रैंड फिनाले सेशन-3 में अदाकारा अंजलि राघव, हीरो राहुल रॉय को भी आमंत्रित किया गया था। सौ प्रतिभाओं को भी
कार्यक्रम में सम्मानित किया जाता। उन्होंने कहा कि लेकिन अब इस कार्यक्रम को अन्य तिथी पर आयोजित किया जाएगा। जुल्फुकार टाइगर ने बताया कि डांस एक्टिंग, मॉडलिंग आदि में कलाकारों की प्रतिभाओं को निखारने का काम किया जाता है। फिल्मों में कैरियर बनाने के लिए कलाकारों को इस माध्यम से जोड़ा जा रहा है। राज्य में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है।