हरिद्वार 16 मार्च। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने बकरा मार्केट ज्वालापुर के पास एक अनाधिकृत निर्माणाधीन दुकान को सील कर दिया है।
उल्लेखनीय है
कि सील करने से पूर्व अनाधिकृत निर्माणकर्ता मो0 इद्रीस को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था तथा सुनवाई के पर्याप्त अवसर प्रदान किया गया।
अनाधिकृत निर्माण लगातार जारी रहने की दशा में अनाधिकृत निर्माणाधीन दुकान की प्राधिकरण की टीम ने विधिवत सील किया है तथा अनाधिकृत निर्माणकर्ता को कड़ी हिदायत दी गयी है।