मा0 मंत्री पर्यटन, सिंचाई, लघु सिंचाई, संस्कृति, जलागम प्रबन्धन, बाढ़ नियंत्रण एवं भारत-नेपाल उत्तराखण्ड नदी परियोजनाएं, उत्तराखण्ड सरकार श्री सतपाल महाराज ने आज प्रेमनगर आश्रम सभागार, हरिद्वार में आयोजित भारत विकास प्रदर्शनी (इंडिया डेवलपमेंट एक्सपो 2020) में प्रतिभाग किया।

मा0 मंत्री जी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से कौन – कौन सी इंडस्ट्री हरिद्वार में लगी हैं, इसकी जानकारी मिलती है, जानकारी मिलने से लोग/निवेशकत्र्ता आर्कर्षित होते हैं। संवाद बढ़ाने एवं लोगों की जानकारी मिले, इसके लिए समय-समय पर इस तरह के आयोजन जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि आज सिडकुल हरिद्वार में बनने वाले उत्पाद पूरे देश में मिल रहे हैं। क्रेता और विक्रेता दोनों इस तरह के आयोजन में आते हैं, यह बड़े पैमाने पर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को इसमें भागीदारी करनी चाहिए। हरिद्वार में बनने वाले उत्पाद के लिए हरिद्वार में ही खरीददार मिलने से औद्योगिक क्षेत्रों को बढ़ावा मिलता है। मा0 मंत्री जी ने प्रदर्शनी में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण हरिद्वार, मत्स्य विभाग हरिद्वार, पशुपालन विभाग, रेशम विभाग उत्तराखण्ड, जिला सहकारी बैंक हरिद्वार, उत्तराखण्ड एग्रीकल्चर प्रोडक्ट मार्केटिंग बोर्ड रूद्रपुर, कृषि उत्पादन मंडी समिति हरिद्वार, सैफ गार्ड इंडस्ट्री, ए0पी0 रबर इंडस्ट्रीज बहादराबाद, उत्तराखण्ड कांसिल आॅफ बायोटेक्नोलाॅजी पंतनगर, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड उत्तराखण्ड, पर्यटन विभाग हरिद्वार, होम्योपैथिक विभाग, रेल मंत्रालय, कृष्णा इंडस्ट्रीज वक्र्स, पैक इमपेक्स नई दिल्ली आदि द्वारा लगाई गई स्टाॅलों का विस्तार से निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अनेक सुझाव अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि तकनीक का बेहतर इस्तेमाल किया जाए, उत्पाद की फिनिंशिग बढ़िया होनी चाहिए, जिससे खरीददार आकर्षित हों। उन्होंने मेक इन इंडिया की तर्ज पर मेक इन उत्तराखण्ड का स्लोगन भी, उद्यमियों एवं आयोजकों को दिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं प्रत्येक व्यक्ति तक पहंचे, इसका हर सम्भव प्रयास किया जाना चाहिए।किसान आन्दोलन के प्रश्न पर पत्रकारों द्वारा पूछे गये एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने सभी शंकाओं का समाधान किया है। किसान कही भी अपना उत्पाद बेच सकेगा। किसानों को भ्रमित किया जा रहा है, कोई भी कारपोरेट किसान की जमीन नहीं ले सकता।इससे पूर्व मा0 मंत्री जी ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।इस अवसर पर विधायक रानीपुर आदेश चैहान, भाजपा जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह चैहान, डायरेक्टर चिराग वेंचर्स प्रा0लि0 मुकेश अग्रवाल एवं तुषार अग्रवाल, आॅफिस डायरेक्टर सिडकुल मैन्यूफैक्चरिंग एसोसिएशन अंशिका शर्मा एवं अंकिता, जिला पर्यटन एवं विकास अधिकारी सीमा नौटियाल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *