श्रीनगर : भारत संचार निगम लिमिटेड द्वारा 23 सितम्बर 2023 को श्रीनगर गढ़वाल के विभन्न स्कूल/कॉलेजों में केन्द्रीय सरकार के आदेशानुसार “Smart Learning using BSNL Bharat Fiber” के तहत Sketch/Drawing Compition का आयोजन किया गया। जिसमें श्रीनगर गढ़वाल के बिलकेदार में स्थित देवभूमि स्कूल की कक्षा 5वीं में अध्ययनरत छात्र आरव गैरोला पुत्र मुकेश गैरोला द्वारा उक्त प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। जिसमें BSNL Day के अवसर पर आज 01 अक्टूबर 2023 को उक्त स्कूल में अध्ययनरत छात्र आरव गैरोला को उपमहाप्रबन्धक बी.एस.एन.एल. आर.एल. मीणा द्वारा प्रशस्ति पत्र, शील्ड व छात्र को ऑनलाईन पढ़ाई हेतु 01 वर्ष के लिये फाईबर से युक्त ब्रॉडबैण्ड फ्री से पुरस्कृत किया गया। इस प्रतियोगिता से अन्य स्कूली व कॉलेज के छात्रों में प्रतियोगिता की भावना पैदा होगी। आरव की माँ बीना गैरोला व पिताजी मुकेश गैरोला वर्तमान में उत्तराखण्ड पुलिस विभाग पौड़ी गढ़वाल में नियुक्त हैं। मुकेश गैरोला भी अपने मृदु व्यवहार के चलते विभाग सहित आमजन में काफी लोकप्रिय हैं ।