मंगलौर : मंगलौर पुलिस ने शान्ति भंग के जुर्म में 07 आरोपियो के विरुद्ध की कार्रवाही। 17 फरवरी 2024 को सूचना मिली कि तांशीपुर में दो पक्षों में झगड़ा हो रहा है व मारपीट पर उतारू है। जिसकी सूचना तत्काल प्रभारी निरीक्षक मंगलौर अमरचंद शर्मा द्वारा संबंधित हल्का प्रभारी को देकर तत्काल मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए इस पर पुलिस टीम मौके पर पंहुची जहां पर 07 व्यक्ति जमीनी विवाद को लेकर सरेआम पर झगड़ रहे थे और मारपीट पर उतारू थे । पुलिस टीम द्वारा काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया गया परन्तु नही माने और उग्र होने गया मौके पर शान्ति भंग होने के अंदेशे से अन्य कोई चारा न देख अभियुक्तों पर धारा 151 सीआरपीसी की कार्रवाही की गयी।
नाम पता आरोपी
- सुभाष पुत्र काशीराम
- बाली पुत्र मामराज
- आस मोहम्मद पुत्र मोहम्मद
- चुन्नीलाल पुत्र मामराज
- अर्जुन पुत्र इश्क लाल
- विपिन पुत्र सुभाष
- सुरेंद्र पुत्र मामचंद समस्त निवासी ग्राम ताशीपुर कोतवाली मंगलौर हरिद्वार।
पुलिस टीम
- उपनिरीक्षक नरेंद्र राठी
- कांस्टेबल विजय यादव
- कांस्टेबल रोशन
- कांस्टेबल राजेंद्र
- होमगार्ड राजेंद्र
- होमगार्ड मोहित