थराली (चमोली)। नगर पंचायत थराली ने अधिवक्ता एवं समाजसेवी रमेश चंद्र थपलियाल को स्वच्छता सेवा है पखवाड़े के तहत अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है।  रमेश थपलियाल पिछले 25 वर्षों से क्षेत्र में स्वच्छता, वृक्षारोपण, वनाअग्नि सुरक्षा, बुग्याल बचाओ अभियान एवं स्थानीय निकायों के सशक्तिकरण के लिए प्रयासरत हैं। अब नगर पंचायत थराली ने स्वच्छता की उनकी पहल को देखते हुए स्वच्छ भारत मिशन के तहत उन्हें अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है।

शुक्रवार को नगर पंचायत थराली के अधिशासी अधिकारी टंकार कौशल की ओर से उन्हें ब्रांड एंबेसडर नियुक्त की जाने संबंधी पत्र दिया गया है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता की प्रति जागरूक नागरिकों में से एव बिना स्वयं को प्रचार प्रसार से दूर रखते हुए क्षेत्र में स्वच्छता की प्रति जागरूकता फैलाने वाले व्यक्ति को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने का प्रावधान है। पिछले 25 वर्षों से क्षेत्र में सामाजिक कार्य कर रहे अधिवक्ता रमेश चंद्र थपलियाल को इसी के तहत नगर पंचायत थराली ने अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। जिस पर थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा, पूर्व विधायक प्रो.जीत राम, नगर पंचायत की अध्यक्ष दीपा भारती, थराली की प्रमुख कविता नेगी के साथ ही स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर की है।

नगर पंचायत में नवनियुक्त ब्रांड मिस्टर रमेश चंद्र थपलियाल ने कहा कि  उन्हें काम करना पसंद है। इसलिए वह तमाम प्रचार आदि से दूर रहकर सदैव ही अपने कार्य में लगे रहते हैं। थराली नगर पंचायत में उन्हें ब्रांड एंबेसडर स्वच्छता मिशन के तहत नियुक्त किया है तो उन्हें जिम्मेदारी का एहसास भी है। वह निश्चित रूप से अपने काम में और अधिक तत्परता से लगे रहेंगे। और थराली नगर पंचायत को स्वच्छ और साफ सुथरा बनाने में जो भी सहयोग होगा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *