न्याय ना मिलने के कारण गुस्से में आकर महिला अपनी दो बेटियों के साथ आत्महत्या करने के इरादे से ज्वालापुर में पानी की टंकी पर चढ़ गई जिसके कारण क्षेत्र में रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया किसी के द्वारा ज्वालापुर पुलिस को सूचना दी गई

और मौके पर ज्वालापुर पुलिस ने पहुंचकर महिला और बच्चों सहित टंकी से उतरने के लिए उन्हें कहा पर महिला ने गुस्से में आकर कहा कि मैं नहीं करूंगी जिसका कारण पूछने पर ज्वालापुर पुलिस को महिला द्वारा बताया गया कि उसकी पुश्तैनी जमीन पर पटवारी तेलू राम ने सांठगांठ कर कब्जा किया हुआ है उसको अपनी पुश्तैनी भूमि पर कब्जा दिलाया जय जिसकी जानकारी प्रशासन को दी हुई है सूचना पर प्रशासन हरकत में आया और नायब तहसीलदार ललित पोखरियाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे जिन्होंने बच्चों के साथ पानी की टंकी पर चढ़ी महिला को नीचे उतारने का प्रयास किया तो उसने न्याय दिलाने की बात रखी जिस पर बड़ी मुश्किल से महिला और उसके बच्चों को नीचे उतार कर मामले की जानकारी ली गई नायब तहसीलदार द्वारा भरोसा दिलाया गया कि भूमि के संबंध में जो भी सहायता होगी वह आपकी की जाएगी इससे पहले दो बार प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता कर अपनी आपबीती सुना चुकी है उसकी पुश्तैनी जमीन 33 बीघा कृषि भूमि जमालपुर कनखल हरिद्वार में जिसमें से 30 बीघा भूमि उसके ससुर द्वारा बेची जा चुकी है लेकिन 3 बीघा भूमि अभी भी उनके हक में है आरोप है कि क्षेत्र के पटवारी तेलुराम ने अन्य लोगों के साथ सांठगांठ कर उनकी 3 बीघा भूमि कबजा रखी है जबकि भूमि के संबंध में उसके पास पर्याप्त प्रमाण है मगर उन को पटवारी द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है महिला द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि पटवारी तेलू राम ने उन्हें धमकाया कि अगर किसी से शिकायत की तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती होने महिला द्वारा भूमि अपने हक में कराने के लिए प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री गृह मंत्री सहित डीएम को पत्र लिख चुकी है पर कहीं से उन्हें न्याय नहीं मिला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *