कोटद्वार। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में एंटी ड्रग क्लब के तत्वावधान में नशा रोधी कार्यक्रम के अन्तर्गत शपथ दिलाई गई। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर मुरलीधर कुशवाह ने अपने सम्बोधन में कहा कि एक व्यक्ति जब सिगरेट या बीड़ी पीता है तो वह 20 लोगो को नुकसान पहुंचाता है और जब यह गणना करोड़ों में होगी तो सभ्यता की सभ्यता नष्ट होने की कगार पर होगी। उन्होंने अपनी कविता के माध्यम से संदेश दिया कि हमें इसका आदी नहीं बनना है और पुरजोर कोशिश ये होनी चाहिए कि प्रत्येक व्यक्ति अपने अपने क्षेत्र में जनजागरुकता के कार्यक्रम आयोजित करके हम नशा मुक्त देवभूमि के सपने को साकार कर सके । प्रोफेसर रमेश सिंह चौहान ने कहा कि यदि समय रहते हुए हम जागरूक नहीं हुए तो इसका खामियाजा हमारी आने वाली पीढ़ी को भुगतना पड़ेगा।
प्रोफेसर आदेश कुमार ने अपने शब्दों में कहा कि महाविद्यालय का एंटी ड्रग क्लब जन जागरुकता का सबसे बड़ा मंच है। एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर प्रवीन जोशी ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम समय समय पर होते रहने से निश्चिंत रूप से जागरूकता आएगी ही। डॉ डीएस चौहान ने कहा कि एनसीसी के माध्यम से ऐसे प्रोग्राम किए जाते हैं और आगे  एंटी ड्रग क्लब के संयुक्त तत्वावधान में किए जाएंगे। डॉ शोभा रावत ने बताया कि हम क्षेत्रीय भाषा में लोगो को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित कर सकते हैं, डॉ सन्तोष कुमार गुप्ता ने अपने अंदाज में कहा कि यदि मनुष्य चाहे तो क्या नही कर सकता,और अब कुछ कर गुजरने का वक्त आ गया है। इस अवसर पर प्रोफेसर प्रीति रानी, डॉ संजीव कुमार, डॉ विनोद सिंह भंडारी, डॉ नीता भट्ट, डॉ नंदी गाड़िया, डॉ संदीप कुमार ने भी अपने अपने विचार रखे। प्राध्यापकों में प्रोफेसर पीएन यादव, एसोसिएट प्रोफेसर अभिषेक गोयल, डॉ सुशील बहुगुणा,डॉ भगवत रावत, डॉ नवरत्न सिंह, डॉ रोशनी असवाल, डॉ सरिता चौहान, डॉ अजीत सिंह, डॉ रिचा जैन, डॉ मुकेश रावत, डॉ हीरा सिंह, डॉ सोमेश ढौंडियाल, डॉ कपिल थपलियाल आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *