उत्तरकाशी : पोषण माह के अन्तर्गत स्पन्दन बगसारी धनारी -2 में समस्त स्पन्दन के द्वारा पोषण दिवस मनाया गया जिसमें समस्त ग्रामवासी एवं महिला समूह की अध्यक्षा लक्ष्मी देवी की अध्यक्षता में क्षेत्रीय सुपरवाईजर कल्पना बिष्ट के द्वारा पोषण से सम्बंधित जानकारी देते हुए मोटे अनाजों से बने व्यंजन फल सब्जियां और विटामिन प्रोटीन कार्बोहाइड्रेट बसा मिनिरल्स आदि की अपने घरों में डेली खाने हेतु विस्तृत जानकारी दी गई।
प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी अर्जुना चौहान  के द्वारा विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी के साथ -साथ ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने हेतु अपील की गई। कार्यक्रम में गोदभराई सुनीता राणा  का महिला समूह की अध्यक्षा लक्ष्मी राणा  के द्वारा करवाया गया। साथ ही अन्नप्राशन संस्कार देवांश माता दुर्गा राणा का वरिष्ठ सुपरवाईज़र जयवन्ती नोटियाल के द्वारा करवाया गया।  साथ ही स्थानीय मोटे अनाजों से बने व्यंजन फल सब्जियां और विटामिन प्रोटीन कार्बोहाइड्रेट बसा मिनिरल्स आदि की स्टोल लगाकर आमजन को पोषण सम्बंधित जानकारी दी गई। इसी क्रम में विभागीय योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थी अन्जू पत्नी  जयवीरसिह  के द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना का लाभ लेने हेतु स्वयं लाभार्थी द्वारा विभाग का धन्यवाद किया गया। साथ में सेक्टर सुपरवाईज़र विजयलक्ष्मी तोपवाल, विमलदेई रमोला, नीलम सजवाण भी उपस्थित रही। 




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *