हरिद्वार में रोस्टिंग के नाम पर विधुत कटौती नही होगी बर्दाश्त- सुनील सेठी सामाजिक कार्यकर्ता महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में महानगर व्यापार मंडल के व्यापार्रियों ने उत्तरी हरिद्वार में बैठक कर विधुत कटौती पर नाराजगी जताई । बैठक में सुनील सेठी

ने कहा कि बिना पूर्व सूचना रोजाना रोस्टिंग के नाम पर विधुत कटौती की जा रही है घण्टो लाइट बंद होने से व्यपारियो का व्यापार प्रभावित हो रहा है घरेलू लोगो को घर के काम काज में दिक्कत हो रही है विधुत विभाग के अधिकारियों की बिना पूर्व सूचना घण्टो लाइट बंद करने से जनता में रोष है । सीजन समय में तो विधुत कटौती से परेशानी उठानी पड़ती थी लेकिन इस बार आफ सीजन में भी विधुत कटौती से जनता को परेशान होना पड़ रहा है ।विधुत कटौती कर बेवजह जनता की व्यपारियो को परेशान किया जा रहा है सुबह सुबह ही लाइट बंद कर दी जा रही है जो बर्दाश्त नही किया जाएगा। संरक्षण भूदेव शर्मा एवं धर्मपाल प्रजापति ने कहा कि जब विधुत विभाग बिल समय से भेजते है पूरा बड़ा हुआ शुल्क वसूलते है और जरा सा बिल बढ़ने पर कनकेशन काटने निकल पड़ते है तो फिर कटौती का अधिकार इनको किसने दिया जब बिल पूरा तो बिजली भी 24 घण्टे उपलब्ध करवाना विधुत विभाग की जिम्मेदारी है। सभी ने एक स्वर में कहा कि अगर हरिद्वार में विधुत कटौती जारी रही तो सड़को पर उतरकर विरोध जताया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया,विनोद गिरी, मनीष धीमान,नाथीराम सैनी, रोहित भसीन,अनिल कुमार, राजू कुमार, पीयूष कुमार, पंकज शर्मा, गणेश शर्मा, हरिओम शर्मा,मुकेश अग्रवाल, सुनील मनोचा उपस्तिथ रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *