जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी वरद जोशी द्वारा पीआरडी स्वयंसेवक संजय पुत्र श्री सत्यपाल निवासी पूरनपुर बहादराबाद के विरुद्ध थाना सिडकुल में एफ आईआर पंजीकृत कराई गई है पीआरडी संजय द्वारा फर्जी ड्यूटी पत्र निर्माण/ पदनाम के दुरुपयोग, अवैध वसूली फर्जी वर्दी धारण कराने एवं अधिकारियों पर असत्य मनगढ़ंत आरोप लगाने संबंधी इस अत्यंत संवेदनशील गंभीर आपराधिक प्रकरण दृष्टिगत पीआरडी संजय पुत्र श्री सत्य पाल निवासी पूरनपुर बहादराबाद के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में तत्काल एफ आई आर अभियोग पंजीकृत कराने हेतु सिडकुल थाना अध्यक्ष को प्रार्थना पत्र दिया गया है
उपयुक्त विषय पीड़ित रमेश कुमार पुत्र श्री राम प्रकाश बालकुमारी डोईवाला देहरादून द्वारा अधौहस्ताक्षरी को अवगत कराया गया है कि पीआरडी संजय पुत्र श्री सत्यपाल निवासी पूरनपुर बहादराबाद के द्वारा आशीष पुत्र श्री करण बहादुर, रमेश कुमार पुत्र श्री राम प्रकाश ग्राम बालकुमारी डोईवाला देहरादून से पीआरडी विभाग में ड्यूटी लगाने की एवज में अवैध वसूली करते हुए अधोहस्ताक्षरी के पद नाम से फर्जी ड्यूटी पत्र तैयार करते हुए फर्जी हस्ताक्षर कर पत्र पीड़ित रमेश कुमार पुत्र श्री राम प्रकाश बालकुमारी डोईवाला देहरादून को दिया गया उक्त पीआरडी संजय द्वारा आशीष और रमेश निवासी बालकुमारी डोईवाला देहरादून को अवैध निक /अधिकृत रूप से पीआरडी वर्दी धारण कराते हुए भूमानंद हॉस्पिटल हरिद्वार में फर्जी तरीके से ड्यूटी कराई गई