हरिद्वार। प्रेस क्लब हरिद्वार के चुनाव में राजेन्द्र नाथ गोस्वामी अध्यक्ष, राजकुमार महासचिव पद पर जीत हासिल की चुनाव में गठबंधन की जीत हुई। सोमवार को हुए चुनाव में कुल 134 सदस्यों में से कुल 132 सदस्यों ने मतदान में भाग लिया। मतगणना शाम 4.00 बजे से प्रारम्भ हुई
कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रेस क्लब हरिद्वार के चुनाव सोमवार को सम्पन्न हुए। जिसमे अध्यक्ष पद पर श्री राजेन्द्र नाथ गोस्वामी व महासचिव पद पर श्री राजकुमार ने जीत दर्ज की। वहीँ 15 कार्यकारणी सदस्य भी मतों द्वारा चुने गए।
चुनाव अधिकारी ललितेन्द्र नाथ की निगरानी में प्रेस क्लब में सम्पन्न हुये चुनाव में परिणाम गठबंधन के पक्ष में रहा। श्री गोस्वामी को 73 मत एवम विपक्षी अमित शर्मा जी को 58 मत मिले, जबकि 1 मत निरस्त हुआ।
महासचिव पद पर विजयी प्रत्याशी राजकुमार को 67 मत मिले एवम 5 मतों से अश्विनी अरोड़ा को हराकर राजकुमार शर्मा महासचिव के पद को विजयी घोषित हो गए