हरिद्वार : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सम्पर्क विभाग ने एक महिला गोष्ठी होटल में आयोजित की जिसका विषय *हिन्दू संस्कृति के पुरोधा गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज
रहा , इसमे अध्यक्षता श्रीमती सिम्मी कौर तनेजा जी ने कि व मुख्य अतिथि ब्रह्माकुमारी मीना जी संचालक ब्रह्माकुमारी आश्रम हरिद्वार एवं मुख्य वक्ता डॉ सुरेखा डंगवाल कुलपति दून विश्वविद्यालय रही कार्यक्रम में कुलपति डॉ सुरेखा डंगवाल जी ने कहां की गुरु गोविंद सिंह जी महाराज ने अपना सारा जीवन भारतीय हिंदू संस्कृति के लिए लगा दिया और उनके पिता व गुरु तेग बहादुर महाराज जी ने हिन्दू संस्कृति के संरक्षण के लिए मुगलो को सीधी चुनौती दी कि यदि औरंगजेब उन्हें मुस्लिम बना ले तो हिंदुस्तान के लोग भी मुस्लिम बन जायेंगे , मुगल सत्ता ने उनका शीश काट डाला लेकिन गुरु महाराज ने झुकना स्वीकार नही किया , गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के चारों बच्चे हिन्दू अस्मिता के लिए बलिदान हो गए , यही वह शताब्दी है जब दक्षिण पश्चिम में शिवाजी महाराज ने हिन्दू राज्य की स्थापना की और मुगलो की सत्ता को उखाड़ फेंका , उनके कार्यो के कारण ही आज हम स्वतंत्रता पूर्वक अपने देश को चला रहे है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उनके आदर्शो का पालन करते हुए हिन्दू समाज को संघठित कर रहा है
प्रान्त सम्पर्क प्रमुख श्री रमेश जी ने संघ की स्थापना के उद्देश्य को बताते हुए संघ के कार्यो की चर्चा की ,
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रह्माकुमारी मीना जी ने बताया कि राष्ट्र यदि कमजोर हुआ था तो वह हमारे कारण ही हुआ था और हम यदि राष्ट्र को सबल करना चाहते है तो ये कार्य हमे ही करना होगा उन्होंने कहा कि समाज के उत्थान की धुरी हम महिलाएं ही हैं हमे परिवार को मजबूत करने के लिए आगे बढकर अपनी भूमिका निभानी चाहिए ,
गोष्ठी के अध्यक्ष सिम्मी कौर तनेजा जी ने गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के जीवन पर प्रकाश डाला व कई घटनाएं बताई , जिसमें प्रमुखता से उनके परिवार की सहादत के बारे में विस्तार से बताया उन्होंने प्रधानमंत्री को धन्यवाद भी किया कि उन्होंने महाराज के बच्चों के बलिदान दिवस को वीर बाल दिवस के रूप में घोषित किया , इस अवसर पर समाज के विभिन्न छेत्रो में कार्य करने वाली महिलाएं उपस्थित थी कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के
जिला संघ चालक रोहिताश्व कुँवर , नगर संघ चालक डॉ यतीन्द्र नागयान , विभाग प्रचारक चिरंजीव जी , कार्यक्रम के सर्व व्यवस्था प्रमुख अमित शर्मा , विभाग संपर्क प्रमुख अनिल वर्मा , जिला कार्यवाहिका वंदना जी, रजनी जी , अंजली , डॉ कल्पना , अमित चौहान जी आदि उपस्थित थे