कोटद्वार । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थलीसैंण में आईक्यूएसी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर शपथ तथा रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डॉ विकास प्रताप सिंह ने समस्त प्राध्यापकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को देश की एकता, अखंडता, बंधुत्व की शपथ दिलाई। इस मौके पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ रेनू रानी बंसल ने छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय एकता के महत्व के बारे में बताया तथा राष्ट्र के प्रति समर्पित रहने की सलाह दी। इस उपलक्ष्य में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ मीनू बुटोला ने किया ।