शिवालिकनगर स्थित अटल वाटिका में भारत रतन पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में अटल जी को याद किया गया। तथा पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता उनके बताए मार्ग पर चलें यह संकल्प लिया गया ।
इस अवसर पर भारत रतन महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी को भी उनकी जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आज पूरे देश में किसान भाइयों से किए गए संवाद को भाजपा कार्यकर्ताओं ने लाइव देखा और सुना। इस पुण्य अवसर पर अटल जी की स्मृति में जहां वृक्षारोपण किया गया वही जरूरतमंद लोगों को कंबल आदि वितरित किए गए।अटल जयंती समारोह में मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए प्रदेश महामंत्री संगठन भाजपा अजेय कुमार जी ने कहा कि अटल जी ने अपने जीवन का प्रत्येक क्षण देश सेवा को समर्पित किया तथा पहले जनसंघ एवं फिर भारतीय जनता पार्टी को एक वटवृक्ष तक पहुंचाया। उन्होंने कहा भारत के निर्माण व विकास में अटल जी का योगदान एवं उनकी बहुआयामी प्रतिभा को कभी भुलाया नहीं जाएगा। बहुमुखी प्रतिभा के धनी अटल जी वैश्विक स्तर पर भारत का सफल नेतृत्व करने के साथ ही देश को शक्तिशाली एवं स्वाभिमानी राष्ट्र के रूप में बनाया।कार्यक्रम के संयोजक एवं अध्यक्षता कर रहे शिवालिकनगर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा भारतीय जनता पार्टी एवं देश के संपूर्ण विकास के लिए जो कार्य अटल जी ने शुरू किया तथा जो सपने अटल जी ने देखे आज उनको पूरा करने का कार्य देश के यशस्वी प्रधानमंत्री तथा विश्व के सर्वमान्य नेता नरेंद्र मोदी जी कर रहे हैं। राजीव शर्मा ने कहा कि एक कवि, पत्रकार, लेखक ,कुशल वक्ता होने के साथ-साथ अटल जी जिस बहुमुखी प्रतिभा के स्वामी थे इतने गुण किसी एक व्यक्ति में होना एक असाधारण मिसाल है। उन्होंने कहा पोखरण में परमाणु बम के परीक्षण से अटल जी ने दुनिया को भारत की शक्ति का एहसास कराया और इस देश के असली विकास की नींव रखी। उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी का आभार जताया जिन्होंने अटल जी के नाम पर अटल आयुष्मान योजना के तहत संपूर्ण उत्तराखंड वासियों को एक हेल्थ कवर प्रदान किया।राजीव शर्मा ने कहा कि हरिद्वार में आस्था का केंद्र मां गंगा को समर्पित गंगा सभा की स्थापना से लेकर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना कर इस पूरे देश में शिक्षा एवं आस्था का सूत्रपाद करने वाले पंडित मदन मोहन मालवीय जी के कार्यों को सदैव याद रखेंगे व सदैव ऋणी रहेगे। नरेंद्र मोदी जी का आभार जताते हुए कहा विश्व मानव पटल पर स्थापित ऐसे दोनों प्रतिभाओं स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी एवं मदन मोहन मालवीय जी को भारत का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित कर मोदी जी ने पूरे राष्ट्र का गौरव बढ़ाया है।भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल चौहान ने कहा कि वाजपेई जी सबसे आदर्शवादी व प्रशंसनीय राजनेता थे अटल जी जैसा नेता होना पूरे देश के लिए गर्व की बात है । उनके बहुत से कार्यों की वजह से देश आज इस मुकाम पर है रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि अटल जी को अपनी मातृभाषा हिंदी से बहुत प्रेम था।अटल जी पहले राजनेता बने जिन्होंने यू एन में हिंदी में भाषण दिया था। कारगिल युद्ध व आतंकवादी हमले के दौरान अटल जी द्वारा लिए गए निर्णय उनकी लीडरशिप व कूटनीति ने सबको प्रभावित किया।कार्यक्रम में मंच का संचालन भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी द्वारा किया गया।आज के कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष अमरीश शर्मा, महामंत्री श्री कैलाश भंडारी , मंडल उपाध्यक्ष श्री त्रिभुवन नारायण , मंडल उपाध्यक्ष श्री हिमांशु अहलावत जी, मंडल कोषाध्यक्ष श्री सुनील कौशिक जी, मंडल मंत्री श्रीमती सोनिया अरोड़ा जी, सभासद श्रीमती रीना तोमर जी, चेयरमैन प्रतिनिधि श्री दीपक नौटियाल जी, सामुदायिक केंद्र के अध्यक्ष श्री सुनील शर्मा ( डिम्पी ) जी, भाजपा नेता धर्मेंद्र बिश्नोई जी, श्री राजेश बालियान जी, श्री अजय अरोड़ा जी, श्री अरुण शर्मा जी, श्री अमित भट्ट जी, श्री साहिब वालिया जी, श्री अंशुल शर्मा जी, श्री निशांत त्यागी जी, श्री गौरव रौतेला जी, श्री हिमांशु शेखर जी, श्री नवीन भट्ट जी, श्री अश्वनी जी, श्री आशीष रस्तोगी जी, श्री गौरव गुज्जर जी, श्री सोनू सैनी जी, श्री सुनील राय जी, सभासद पंकज चौहान जी, श्री हरिओम चौहान जी, श्रीमती बबिता देवी जी, श्री अजय मालिक जी, श्री अशोक मेहता जी, श्री अनिल राणा जी, श्री राधेश्याम जी, श्रीमती सुमन देवी, श्रीमती गरिमा, श्री शशिभूषण पांडेय जी, श्री रविकांत गुप्ता जी, श्री देवकीनंदन पुरोहित जी, श्री दिनेश चौहान जी, श्री संजीव गुप्ता जी, श्री भनोट जी, श्री उपेंद्र श्रीवास्तव जी, शीमती दीप जोशी जी, श्री गणेश मेहरा जी, श्री प्रदीप चंदेल जी, श्री अनिल शर्मा जी, श्री विकाश शर्मा, श्रीमती सुमन पंत जी, श्री गंगा प्रशाद चंदोला जी, श्री सूजन सिंह बिष्ट जी, श्री भगवत सिंह बिष्ट जी, श्री उत्तम सिंह भंडारी जी, श्री नेगी जी, श्री नितिन सिंह, श्री श्री सोमेंद्र धीमान जी, श्री अर्जुन चौहान जी, श्री दीपक चौहान जी, श्री हरिनाम कटियार, श्री पवनदीप जी, श्री राधेश्याम पाल जी, आदि उपस्थित रहे