आजादी का “अमृत महोत्सव”कार्यक्रम श्रृंखला नगर पालिका शिवालिक नगर में पूरी धूमधाम उत्साह व उमंग के साथ संपन्न हुआ।

अध्यक्ष राजीव शर्मा ने नगरपालिका परिसर में ध्वजारोहण कर सभी राष्ट्र नायकों को स्मरण किया। नगर पालिका क्षेत्र में महापुरुषों की प्रतिमाओं

शहीद सम्मान स्थलों व चौक चौराहों की साज सज्जा विशेष रही। जहां “हर घर तिरंगा” मुहिम के अंतर्गत क्षेत्र के सभी घरों व प्रतिष्ठानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया वही शिवालिक नगर क्षेत्र में निकली प्रभात फेरी में उमड़ा जनसैलाब, सैकड़ों राष्ट्रीय ध्वज तथा 100 मीटर लंबा तिरंगा आकर्षण का केंद्र रहा।
15 अगस्त को कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण के बाद अध्यक्ष राजीव शर्मा ने व्यापार मंडल, ऑटो यूनियन कार्यालय सहित अनेक स्थानों पर ध्वजारोहण किया।
शिवालिक नगर के सबसे बड़े चौराहे (सामुदायिक केंद्र फेस-3) को आजादी के अमृत महोत्सव की स्मृतियों को सदैव ताजा रखने के लिए, “अमृत महोत्सव चौक” के रूप में विकसित किया जाएगा। “भारत माता की जय” थीम पर विकसित किये जाने वाले इस चौराहें का शिलान्यास भी 15 अगस्त को नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने शिवालिक नगर में सभासदों के साथ नारियल फोड़कर किया। इस कार्य को उपस्थित सैकड़ों नागरिकों ने ऐतिहासिक कार्य की संज्ञा दी। शहीद तिराहे से प्रभात फेरी को रवाना करने तथा चौक-चौराहों की साज-सज्जा का अनावरण जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय तथा नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।
“हर घर तिरंगा”अभियान की शत-प्रतिशत सफलता के लिए अध्यक्ष राजीव शर्मा ने क्षेत्र की सम्मानित जनता को साधुवाद दिया।
हर घर तिरंगा, प्रभात फेरी, चौक साज सज्जा, ध्वजारोहण व सभी कार्यक्रमों में सहभागिता व सहयोग के लिए नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने सभासद गणों, कार्यकर्ता बंधुओं, सामाजिक संस्थाओं, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी व सभी कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *