समूह गान प्रतियोगिता में एस एम पब्लिक स्कूल ने बाज़ी मारी हरिद्वार। भारत विकास परिषद की पंचपुरी शाखा ने आज एस एम पब्लिक स्कूल में शाखा स्तरीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन जगजीतपुर स्थित एस एम पब्लिक स्कूल में किया।

जिसमें तीन विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। एस एम पब्लिक स्कूल की टीम में प्रियांशी ठाकुर, अनुष्का शर्मा, नंदिता चौधरी,शिवानी, वंशिका सिंह, तेजस्वी, प्रभजोत, दिव्या आर्य गायत्री विद्या पीठ शांतिकुंज की ओर से योगेश्वरी, स्तुति पंड्या, हर्षिता खंडागले, एकता साहू, नित्या उपाध्याय, अंजली यादव, निवेदिता नेताम, जयेंद्र श्रीवास्तव, कृष्णा पटेल तथा महर्षि विद्या मंदिर,जगजीतपुर की टीम में नायरा भारद्वाज, रेनू चिल्वल, वेदिका पाराशर, मानवी शर्मा, साक्षी सैनी, आर्या मिश्रा,अनंता रावत, आकांक्षा वैष्णव, प्रियांशु उप्रेती, युगल जोशी शामिल थी। जिसमें प्रथम स्थान एस एम पब्लिक स्कूल की टीम रहीं। जबकि दूसरे स्थान पर गायत्री विद्या पीठ शांतिकुंज की टीम आई तो वहीं तीसरे स्थान पर महर्षि विद्या मंदिर जगजीतपुर की रहीं। समूह गान प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका अभिनंदन गुप्ता, डॉ योगेश शास्त्री और कृष्णा अग्रवाल ने निभाई। समाज सेवी विशाल गर्ग, अजय कुमार श्रीवास्तव, ललित चंद पाण्डेय, जिला सह समन्वयक अमित कुमार गुप्ता,पंचपुरी शाखा अध्यक्ष निखिल वर्मा, डॉ महेंद्र सिंह असवाल और महिला संयोजिका मिनी पुरी एवं राम खत्री ने विजयी टीम को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री मती आभा वर्मा, श्रीमती सीमा चौहान, नेहा सक्सेना, विश्वास सक्सेना, कुशल श्रीवास्तव, संजय नैथानी, विकास गिरि, मोनू सक्सेना सहित स्कूल की टीचरों और छात्र-छात्राओं के अभिभावक भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *