हरिद्वार :  जिलाधिकारी कर्मेंन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागर में जिला गंगा संरक्षण समिति की 53 वीं बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जिला गंगा संरक्षण समिति के विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई, गंगा में सम्बंध में कुछ सूचनाएं मिली हैं जैसे तट पर कुछ अतिक्रमण हुआ है, कुछ नाले अभी भी ठीक तरह से कार्य नहीं कर रहे हैं ऐसी शिकायतें मिली है तो सम्बंधित को निर्देश दिए गये है कि गंगा मे किसी भी प्रकार का अपशिष्ट नहीं जाना चाहिए, जहॉ जहॉ ऐसी आवश्यकता है कही पर कोई कूड़ा डाल रहा तो वहॉ जाल लगाने की व्यवस्था हो या कोई मूर्ति विसर्जन कर रहा है तो वहॉ बोर्ड लगाने की आवश्यकता है, किसी भी प्रकार का ऐसा कोई भी कार्य नहीं होना चाहिए जिससे गंगा प्रदूषित हो। 
जिलाधिकारी ने कहा कि गंगा के किनारे बसे अतिक्रमण को चिन्हित कर तत्काल हटाया जाए। चिन्हीकरण के समय सम्मानित सदस्यों को अवगत कराया जाए व अतिक्रमण हटाने के समय भी सदस्यों को बुलाया जाए। इससे पूर्व जिलाधिकारी को चंदन को पौधा भेट रामेश्वर गौड़ द्वारा किया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी पी.एल.शाह, उप वन संरक्षक वैभव कुमार सिंह, एसडीएम अजयवीर सिंह, एआरडीए यू.एस.चौहान, सीएमओ आर.के.सिंह, रेडक्रास सचिव डा. नरेश चौधरी, मीनाक्षी मित्तल प्रोजेक्ट मैनेजर, ई.ई सिचाई मंजू डैनी, जीएम डीआईसी उत्तम कुमार सिंह, सहा.अनगर आयुक्त रविन्द्र कुमार दयाल, जल संस्थान हरीश बंसल, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत, स्पेयजल निगम गंगा, स्वाती कालूरा रुड़की, जिला गंगा संरक्षण समिति सन्दीप शर्मा, सिंचाई यूपी मुनेश कुमार शर्मा जीएस भंडारी, हंस राज, जिला परियोजना अधिकारी सत्य देव आर्य, नगर निगम डा अशोक कुमार जिला गंगा संरक्षण समिति से रामेश्वर गौड़, मनोज निषाद, कपिल देव, उमेश चन्द्र शर्मा, आशीष पालीवाल के साथ विभिन्न एन.जी.ओ. के सभी लोग उपस्थित थे। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *