लैंसडाउन : भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीख़ाल में सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक विज्ञान में नवीन प्रगति विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन लैंसडाउन विधायक महंत दलीप रावत द्वारा किया गया। संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में गढ़वाल विश्वविद्यालय के भौतिकी के प्रो. हेमवती नंदन, एरीज़ नैनीताल से प्रो. नरेंद्र सिंह, आईएनएसटी मोहाली से प्रो. आकाश दीप तथा एनआईटी जालंधर से डॉ. प्रवीन मलिक थे। कार्यक्रम का प्रारंभ समस्त अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीपप्रज्वलन से किया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. लवनी राजवंशी द्वारा समस्त अतिथियों तथा विभिन्न प्रदेशों के शैक्षणिक संस्थानों से आये आगंतुकों का स्वागत औपचारिक रूप से किया गया एवं महाविद्यालय से परिचय कराया गया। इस अवसर पर प्रो. हेमवती नंदन द्वारा पृथ्वी के विकास यात्रा को उल्लिखित किया गया। लैंसडाउन विधायक महंत दलीप रावत द्वारा सनातन धर्म में विज्ञान की महत्ता को उल्लिखित करते हुए छात्रों को विज्ञान शिक्षा के महत्व को बताया।अंत में संगोष्ठी के संयोजक डॉ. कमल कुमार तथा आयोजन सचिव डॉ. शुभम काला द्वारा कांफ्रेंस के बारे में विस्तृत रूप से समस्त प्रतिभागियों को अवगत कराया गया। इस अवसर पर गढ़वाल विश्वविद्यालय से प्रो. यू सी गैरोला, प्रो. अरुण रावत, प्रो. विवेक शर्मा, दिल्ली विश्वविद्यालय से प्रो. सीमा रावत, राजकीय महाविद्यालय डाकपत्थर से डॉ. विनोद रावत तथा जयहरीख़ाल महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं छात्र उपस्थित रहे।












Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *