केन्द्रीय भारी उद्योग मंत्री मा. महेंद्र नाथ पांडेय जी के भेल (हरिद्वार) प्रवास के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने उनका स्वागत किया। मंत्री भारी उद्योग के साथ भेंट में राजीव शर्मा ने भेल हरिद्वार व नगर पालिका से जुड़े अनेक मुद्दों पर चर्चा कर
उनका ध्यान आकृष्ट किया। मंत्री भारी उद्योग महेंद्र नाथ पांडेय जी ने राजीव शर्मा को आश्वस्त किया कि इन सभी समस्याओं का शीघ्र निराकरण कराया जाएगा।
राजीव शर्मा ने लंबे समय से लाम्बित पड़े भेल- टिहरी विस्थापित मार्ग व भेल-सुभाष नगर मार्ग के पुनर्निर्माण चौड़ीकरण व वहां की साफ सफाई, पीठ बाजारों के नियमितिकरण, शिवालिक नगर मुख्य मार्ग के पुनर्निर्माण ,सेक्टर -4 प्राचीन शिव- हनुमान मंदिर के उचित रखरखाव, कूड़ा निस्तारण एवं रिसायकलिंग के लिए जगह की उपलब्धता जैसे गंभीर विषयों जिन पर पूर्व में जिलाधिकारी हरिद्वार की अध्यक्षता में कई बैठकें भी हो चुकी हैं पर भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय जी ने विस्तृत चर्चा की। जिस पर मंत्री भारी उद्योग ने आश्वस्त किया इन सभी समस्याओं पर शीघ्र उच्च स्तर से समीक्षा कर कार्यवाही करायी जाएगी।
महेंद्र नाथ पांडेय जी के दो दिवसीय भेल दौरे के लिए पहुंचने पर राजीव शर्मा के नेतृत्व में अनेक कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने उनका पुष्पगुच्छ व गंगा जली भेंट कर स्वागत किया।