उत्तराखंड: मैदान से पहाड़ तक फैला नशे का जाल, 4917 तस्कर गिरफ्तार, यहां देखें हर जिले का हाल…
देहरादून: उत्तराखंड पुलिस ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान चला रही है। 2021 से अगस्त 2023 तक पुलिस NDPS एक्ट के तहत 4917 अपराधियों को गिरफ्तार कर चुकी है
814 ईनामी बदमाश को भी पुलिस ने पकड़ा है। साथ ही गुंडा एक्ट में 1620 बदमाशों को चालान भी किया है। लेकिन, जिस तरह से प्रदेश में हर दिन ड्रग्स के मामले सामने आ रहे हैं। उससे यह कार्रवाई छोटी पड़ती नजर आ रही है।
नशे से युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। राजधानी देहरादून से लेकर सुदूर उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों के आखिरी छोर तक स्मैक की तस्करी हो रही है। भांग और अन्य मादक पदार्थों की तस्करी यहां आम बात है। बड़ी मांत्र में पहाड़ों से नशीले पदार्थों की सप्लाई मैदानी इलाकों में होती है और मैदान से युवावों की बर्बादी का सामान पहाड़ों पर पहुंचाया जाता है ।
हालांकि, पुलिस लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन नशा तस्कर भी हर दिन पुलिस को नए तरीके से तस्करी कर सीधी चुनौती देते हुए भी कई बार नजर आते हैं। तस्कर हर बार नया तरीका अपनाते हैं। इससे पुलिस के लिए नशा तस्करों को पकड़ा थोड़ा मुश्किल होता है। लेकिन, जिस तरह से कार्रवाई चल रही है। उम्मीद की जा सकती है कि पुलिस नशा तस्करों के पूरे जाल को तोड़ने में सफल होगी।
DGP अशोक कुमार के बताया कि प्रदेश को अपराध और अपराधी मुक्त बनाने के लिए उत्तराखण्ड पुलिस लगातार काम कर रही है।अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए समय-समय पर विशेष अभियान भी चलाये जाते हैं। समस्त जनपद प्रभारियों को विशेष निर्देशित किया गया है कि अपराध करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाए।
उत्तराखंड: मैदान से पहाड़ तक फैला नशे का जाल, 4917 तस्कर गिरफ्तार, यहां देखें हर जिले का हाल…