ग्राम समाज के तालाबों का मत्स्य पालन हेतु पट्टा आवंटन शिविर। हरिद्वार। जनपद हरिद्वार के तहसील रूड़की अन्तर्गत परगना रूड़की के ग्राम- रतनपुर, भौरी, बेलड़ा, गोविन्दपुर, वाजिदपुर, गुम्मावाला, माजरी, बहादरपुर सैनी मु0 कान्हापुर मु0, परगना इकबालपुर के ग्राम माधोपुर हजरतपुर, रसूलपुर, सफरपुर, पनियाला चन्दापुर, कुमराडी, गदरजुड्डा, बसवाखेड़ी, सालियर, साल्हापुर, पुहाना, मुस्त0, खाताखेड़ी, परगना मंगलौर के ग्राम – झबीरन, जैतपुर, ठसका, थीथकी कवादपुर, मण्डावली, मन्नाखेड़ी, जटहेडी, लहबोली, नारसनखुर्द, गजरौला में अवस्थित ग्राम समाज के तालाब जिनकी पट्टा अवधि पूर्ण हो चुकी है, ऐेसे तालाबों को निर्धारित पात्रता एवं मानकानुसार 29 वर्ष के लिए पट्टे पर आवंटित किये जाने हेतु दिनांक 30.01.2021 को प्रात 11ः00 बजे लेखपाल कक्ष तहसील रूड़की में पट्टा आवंटन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मत्स्य पालन हेतु पट्टे पर तालाब आवंटित कराने के इच्छुक पात्र व्यक्ति निर्धारित तिथि को नियत समय व स्थान पर शिविर में प्रतिभाग कर सकते हैं।यह जानकारी सहायक निदेशक मत्स्य हरिद्वार, श्री अनिल कुमार द्वारा दी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *